मुलताई- वर्धमान आईटीआई क्षेत्र के युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने मे अग्रणी संस्था मानी जाती है । इस वर्ष भी युवाओं को रोजगार उपलब्ध हो सके इसके लिए नगर के ताप्ती वार्ड स्थित वर्धमान आईटीआई में 09 मई सोमवार को कैम्पस का आयोजन किया जा रहा है।
संस्था संचालक अरुण यादव इस कैंपस सिलेक्शन के संबंध में जानकारी देते हुए बताते हैं कि यह कैम्पस वॉल्वों ग्रुप एवं आयशर मोटर के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया जा रहा है जिसमें रोजगार अधिकारियों द्वारा विद्यार्थियों साक्षात्कार लिया जाकर अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा।

कैम्पस में इलेक्ट्रिशियन, फिटर, टर्नर, डीजल मैकेनिक एवं मोटर मैकेनिक आदि व्यवसाय से आईटीआई उत्तीर्ण अभ्यर्थी शामिल हो सकते है। संस्था संचालक यादव कहते हैं कि संस्था का उद्देश्य अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार के अवसरों से जुड़ना रहा है इसके लिए आईटीआई उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिये इंटरव्यू कैम्पस का आयोजन किया जाता रहा है। इन कैम्पस में अब तक सैकड़ों आईटीआई उत्तीर्ण अभ्यर्थी विभिन्न कंपनियों में जॉब:कर अच्छी सैलरी पा रहे है।
